Literature and cultureMotivational ThoughtPolitical ValueSelf Improvement

अपना नेता कैसे चुने : How To Choose Our Good Leader In Hindi (Hamara Neta Kaisa Ho)


आज विश्व में भारत सबसे बड़ा लोकतंत्र देश है। इसमें जनता के द्वारा अपना प्रतिनिधि चुना जाता है.इन्ही चुने हुए प्रतिनिधियों से सरकार (Government) बनती है। अब सबसे बड़ी समस्या है कि हम अपना प्रतिनिधि कैसे चुने ? जिससे  सही उम्मीदवार संसद में  पहुंचे  । दरअसल अधिकतर नेता विकास कार्यो के नाम पर जिस तरह अपनी जेबे भरते है ,ये किसी से छुपा नही है. अगर देश और जनता का विकास होगा तो लोगो में समझ विकसित होगी । उनको फुसलाकर या डराकर वोट नही डलवाया जा सकता । कहने को तो नेता जनता के सेवक माने जाते है ,लेकिन ५ वर्ष के अंदर करोड़पति बन जाते है। ऐसे में जनता की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण हो जाती है , यदि आम नागरिक अपने नेता का चुनाव ठीक प्रकार से और सोच विचार कर करेगे तभी देश का विकास संभव है। नीचे दिये गए सुझावों को ध्यान में रखते हुए वोट डाले जाये तो हम देश में जनक्रांति ला सकते है :


अपना नेता कैसे चुने
अपना नेता कैसे चुने

-वोट अवश्य डाले : अपने देश में लगभग ५०% जनता तो वोट डालने ही नही जाती। अगर देश के नागरिक वोट डालने ही नही जायेगे तो वो अच्छे प्रतिनिधि का चुनाव कैसे होगा? चुनाव में जब कोई गलत प्रतिनिधि चुनकर आता है तो हम बाद मे उसकी टीका टिप्पड़ी मे लग जाते है या उसको कोसा जाता है। अतः देश के हर नागरिक को वोट डालने जाना चाहिए तभी तो आपके अनुसार जनता का सही प्रतिनिधि चुनकर आएगा। अक्सर यह सुनने में आता है ,हमारे वोट डालने से क्या होगा ? लेकिन आपके एक- एक वोट से ही सरकारे बनती है। नागरिको को यह भी शिकायत रहती है कि वोटर लिस्ट में उनका नाम ही नही होता। वोटर लिस्ट में नाम न हो पाना क्या खुद की जिम्मदारी नही है? यदि हमे सही उम्मीदवार चुनना है तो कुछ अपने अंदर जागरुकता तो लानी ही पड़ेगी।
-स्थानीय विकास को प्रमुखता : हमें संगठन या पार्टी को महत्व न देकर व्यक्ति को महत्व देना चाहिए। जो अपने Area का विकास करे। इलेक्ट्रिसिटी ,साफ सफाई ,सेफ्टी सिक्योरिटी,एजुकेशन,ट्रांसपोर्ट जैसी समस्याओ को दूर करे।आज स्मार्टसिटी बनाने की बात तो की जाती है ,लेकिन जब तक बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर की ओर ध्यान नही दिया जायेगा देश का विकास संभव नही हो सकता ।
-जातिगत और धर्मगत समीकरण दूर रखना : मुख्य पार्टिया आज चुनावो को जाति और धर्म के आधार पर आकलन लगाकर अपने candidate खड़े करते है। आम नागरिक, उनको अपना समझ कर वोट डालते है। लेकिन चुनाव जीतने के बाद क्या वें उनके अपने होते है, इस ओर भी विचार करना होगा। ऐसे व्यक्ति को हम चुने जो धर्म और जाति की राजनीति से ऊपर उठ कर सबके विकास का कार्य करे।
-दबंग और माफियाओ को न चुने : जिनका बैकग्राउंड आपराधिक प्रवृत्ति या माफियाओ का हो उनको नही चुनना चाहिए।ऐसे कैंडिडेट अपने पैसे और दबंगई दिखाकर येनकेन प्रकारेण जनता को दबाव में लाकर या भ्रमित करते है। कुछ कैंडिडेट शराब या पैसे बंटवा कर वोटो को ख़रीदने का प्रयास करतें है,जिनकी ऐसी सोच होगी क्या वे एक सही उम्मीवार हो सकते है यह आपको निश्चत करना होगा ।
-समाज में स्वच्छ और सम्मानजनक छवि: ऐसे व्यक्ति को वोट दे जिसकी समाज में स्वच्छ और सम्मानजनक छवि हो । साथ ही कैंडिडेट पढ़े लिखे हो कुछ mimimum qualification क्वालिफिकेशन होंना चाहिए। कोर्रप्शन में लिप्त उम्मीदवार को वोट न डाले।
आइये इस बार के चुनाव में हम अपने अधिकारों का सही प्रयोग करके देश में एक नई रौशनी ला दे जिसमें सबका विकास हो ।

xxxxxx


​अगर आपको मेरा  लेख ( Article) पसंद आया हो  तो अपने सुझाव अवश्य  शेयर करे। आपके कमेंट्स मुझे अच्छे लेख लिखने को प्रेरित करते है. यदि आप भी कुछ लेख ,कहानियां ,विचार देना चाहे तो हमारे साइट में आपका स्वागत है। हम अच्छी  रचनाओ को अपने साइट में आपके नाम और फोटो  के साथ प्रकाशित करेगे।


12 thoughts on “अपना नेता कैसे चुने : How To Choose Our Good Leader In Hindi (Hamara Neta Kaisa Ho)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x