Economic AnalysisMotivational ThoughtSelf Improvement

Savji Dholakia :Merchant Of Diamonds In Hindi :हीरे का व्यापारी : सावजी ढोलकिया


गुजरात के छोटे से गांव दुधाला में एक बालक ने एक सपना देखा । अपने सपने को साकार रूप देने के लिए गरीबी और तंग हाल में भी मन मे एक उम्मीद लिए यह  गांव से शहर सूरत के लिए निकल पड़ा। सूरत में 6 साल तक हीरे (DIAMOND)  घिसने का काम किया और मात्र 106/- रूपये की नौकरी की । 1977 में अपने तीन भाइयो गोविंद ,भगवान और वीर जी   के साथ कुल 7 लोगो से मिलकर एक छोटी सी फैक्ट्री शुरू की जहाँ हीरे की कटिंग (Cutting) ,पॉलिशिंग (Polishing ) और हैंडवर्क ( Handwork ) का काम शुरू  किया। 1992 में हरे कृष्णा एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी की स्थापना की । उनकी कम्पनी में आज 9000 कर्मचारी कार्यरत है। कम्पनी का टर्नओवर  6000 हजार करोड़ रूपये है। विश्व में डायमंड की बेस्ट क्वालिटी के रूप में उन्हें जाना जाता है। 50 देशो में निर्यात होता है। विश्व की तीन डायमंड कम्पनी में इनका का नाम आता है ।
हाल ही में वे चर्चा में तब आये जब उन्होंने दीपावली  में बोनस के रूप में 200 कर्मचारियों जिनके पास आवास नहीं था उनको फ्लैट दिए।
500  कर्मचारियों को कारे गिफ्ट की , 35 लाख रूपये के सोना बांटे। सावजी का मानना है  कि कर्मचारी वर्ग भी हमारी प्रगति और profit के भागीदारी है। 1000 कर्मचारियों के पेरेंट्स को चारधामों की यात्रा करवायी ।


सावजी ढोलकिया एक धार्मिक प्रवृत्ति  के इंसान है। ईश्वर पर वो पूर्ण विश्वास करते है। नवरात्री में अपने कर्मचारियों के साथ गरबा खेलते है। उनका मानना है की  नियत (Intention) ठीक होनी चाहिए। यदि नियत ठीक है तो काम में बरक्कत आती है। कर्मचारियों के लिए स्पोर्ट्स  प्लेग्राउंड बनवाया है ।

भागवत कथा से वे अत्यधिक प्रभावित है। डोगरे जी  और मुरारी जी को वे अपना गुरु मानते है। बिजनेस की बारीकियां उन्हें ”बिलियन डॉलर बुक ‘ से मिली। वे कहते की हमारे सभी प्रश्नो का का समाधान इस पुस्तक से मिल जाता है। अपने काम (Business) को वे भगवान  मानते है।


सावजी की सबसे बड़ी खासियत यह है कि अपने कर्मचारियों की वे इज्जत करते है। पहले हीरे को घिसने या तराशने का काम करने वालो को हीरा घिस्सू कहा जाता था ,लेकिन सावजी ढोलकिया ने उन्हें डायमंड आर्टिस्ट और डायमंड इंजीनियर का नाम दिया। कर्मचारियों को वो अपना परिवार मानते है।
देश (स्पेस), काल (टाइम) और क्रिया (कर्म) के फिलॉसफी को वे महत्व देते है और उनके अनुसार ही चलते है।

Related Post:

धीरूभाई अंबानी

J R D Tata in Hindi : महान उद्योगपति जे.आर.डी. टाटा

Bill Gates: Richest man of the world : बिल गेट्स ; विश्व का सबसे अमीर आदमी :

Jeffrey Bezos : Founder of Amazon.com in Hindi :जेफरी प्रेस्टन बेज़ोस : अमेजान. कॉम के फाउंडर

अपने अनुभव के साथ साव जी बताते है कि 2008 में रिशेसन के समय भी उसके महत्व को बताते है । ऐसे समय में बेल्जियम और इजराइल जैसे देशों में रॉ मटेरियल बहुत सस्ते हो गए थे। उनको ख़रीदा जिससे कॉस्ट (Cost ) फैक्टर को कई गुना कम किया । इस प्रकार विपरीत परिस्थतियों में भी सावजी ने समय को अपने अनुकूल किया। 46 साल के कार्यकाल में आज तक उनकी कम्पनी में हड़ताल नहीं हुई। उनका मानना है कि कर्मचारी को यदि अच्छा वातावरण और सम्मान मिले तो कोई क्यों बगावत करेगा ?
सावजी ढोलकिया ने अपने परिवार ,समाज और देश को अपने कारोबार से जोड़ा और उन्हें ख्याति दिलायी ।
अपने बेटे को अमेरिका में MBA कराने के बाद, उन्होने उसे 7000/- रूपये  देकर केरल भेज दिया। जहाँ बड़े बड़े उद्योगपति के बेटे अपनी कंपनी में MD की  सीट पर बैठते है । वही सावजी ढोलकिया ने केरल जैसे स्थान में जहाँ न उनकी भाषा थी न कोई पहचान,नौकरी करने भेज दिया । ऐसे में उनके बेटे ने वहाँ नौकरी (Service)  किया । सावजी के अनुसार पैसे की अहमियत जानना बहुत जरूरी है।  कुछ दिनों बाद उनको अपनी कम्पनी की जिम्मेदारी  सौपी ।

क्वालिटी जैसे मुद्दे के बारे में पूछने पर सावजी कहते है कि ‘अनुशासन से आदमी बनता  है, मनुष्य में भावना अच्छी होनी चाहिए। इससे डायमंड की क्वालिटी अपने आप खूबसूरत  होगी ।’
सावजी ढोलकिया जमीनी हक़ीक़त से जुड़े एक ऐसे इंसान है, जिन्होंने पैसे से ज़्यादा इंसानियत को महत्व दिया । अपने कर्मचारियो के ऊपर पूरा भरोसा जताया ।उनको अपना परिवार माना । तभी आज देश और विदेशों में उनकी विशिष्ट पहचान है ।

Related Post:

धीरूभाई अंबानी

J R D Tata in Hindi : महान उद्योगपति जे.आर.डी. टाटा

Bill Gates: Richest man of the world : बिल गेट्स ; विश्व का सबसे अमीर आदमी :

Jeffrey Bezos : Founder of Amazon.com in Hindi :जेफरी प्रेस्टन बेज़ोस : अमेजान. कॉम के फाउंडर

====================================================================

अपने सुझाव अवश्य  शेयर करे। आपके कमेंट्स मुझे अच्छे लेख लिखने को प्रेरित करते है. यदि आप भी कुछ लेख ,कहानियां ,विचार देना चाहे तो हमारे साइट में आपका स्वागत है। हम अच्छी  रचनाओ को अपने साइट में आपके नाम और फोटो  के साथ प्रकाशित करेगे।

 


17 thoughts on “Savji Dholakia :Merchant Of Diamonds In Hindi :हीरे का व्यापारी : सावजी ढोलकिया

  • good informaton.. nobody knows him

    Reply
  • साव जी ढो‍लकिया जी के बारे में आपने बहुत ही विस्तार से बताया और इतनी प्रेरणादायक पोस्ट हमारे सामने प्रस्तुत की, इसके लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद। भाई मेरा तो दिल खुश हो गया आपकी पोस्ट देख कर।

    Reply
  • आपके के लेख के माध्यम से सावजी ढोलकिया के बारे में बहुत कुछ जानने को मिला । सावजी ढोलकिया का जीवन संघर्ष बहुत प्रेरणादायक है । धन्यवाद इस प्रेरणादायक लेख को शेयर करने के लिए ।

    Reply
  • Mokshi Chaudhary

    I got very broad information in little words by this post thanks Jan jagran news

    Reply
  • Moolsingh Rajpurohit

    सावजी भाई ढोलकिया साहब की ओर से संबंधित जो लेख सेयर की गई थी वो बहुत ही अच्छी एंड प्रेरणा मिली है श्री ढोलकिया साहब आवाम को इसे बहुत सीख मिली है
    मे भास्कर एंड ढोलकिया जी को बहुत बहुत धन्यवाद
    देता हूं

    Reply
  • Wazir Chand

    Savji dholkia is a complete man and honest merchant .You are agreat owner of soft heart .Salute sir

    Reply
  • Prathviraj singh

    Savji so….proud of you
    Dil se salute apko

    Reply
  • Aakash Sharma

    सबसे अच्छी बात जो मुझे लगी वह है की साव जी सर का अपने एम्प्लोये के प्रति व्यव्हार और भरोसा जो की आज के समय में केवल सुनने को ही मिलता है लेकिन देखने को नहीं !

    Reply
    • Vaibhav jain

      Savji sir is another dhiru bhai ambaani

      Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x