नरेंद्र मोदी भारत के 15 वे प्रधानमंत्री है । उनका जन्म एक निम्न मध्यम वर्गीय गुजराती परिवार में हुआ । बचपन मे वे अपने पिता की चाय बेचने में मदद करते थे । बाद में उन्होंने अपना एक चाय का स्टाल भी चलाया । दूसरी ओर आर एस एस के कार्यकर्ता, भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख नेता फिर गुजरात के मुख्यमंत्री और देश के प्रधानमंत्री तक का सफर उनको महान बनाता है । उनकी बहुमुखी प्रतिभा, भाषण कला, कड़ी मेहनत और जोश उनके व्यक्तिव को उजागर करता है ।
जीवन परिचय :
पूरा नाम : नरेंद्र दामोदर मोदी
राजनीतिक पार्टी : भारतीय जनता पार्टी
मुख्यमंत्री : 2001 -2014 ( गुजरात )
प्रधानमंत्री :2014 से वर्तमान ।
आइये उनके अनमोल विचार जाने :
1.
“कड़ी मेहनत कभी थकान नही लाती बल्कि यह तो संतोष लाती है ।”
-नरेंद्र मोदी
2.
“माना की अंधेरा घना है लेकिन दिया जलाना कहां मना है ।”
-नरेंद्र मोदी
3.
“हम सभी के अंदर अच्छे और बुरे दोनो गुण होते है ।जो अच्छे गुणों पर ध्यान केन्द्रित करते है वो ही जीवन मे सफल होते है.”
-नरेंद्र मोदी
4.
“मेरे जीवन का मिशन सब कुछ है,लेकिन महत्वाकांक्षा कुछ भी नही ।अगर मैं नगर निगम का भी अध्यक्ष होता तो भी मैं उतनी ही मेहनत से कार्य करता जितना पी एम होते हुए करता हूँ ।”
-नरेंद्र मोदी
5.
“फर्क थोड़ा सा है तेरे और मेरे इश्क में तू माशूक की ख़ातिर रात भर जागता है और मुझे मातृभूमि के हालात सोने नही देते ।”
-नरेंद्र मोदी
6.
“समाज की सेवा करे का अवसर हमें अपना ऋण चुकाने के मौका देता है ।”
-नरेंद्र मोदी
7.
“मेरे लिए धर्म का मतलब अपने काम के प्रति निष्ठावान और देश के प्रति समर्पण है ।”
-नरेंद्र मोदी
8.
“हमे अपने देश की आज़ादी के लिए मारने का मौका थो नही मिला ।लेकिन इन प्यारे देशवासियों के लिए जीने का मौका मिला है ।इसे कभी हैम व्यर्थ नही जय करेगे ।देश के हित में कार्य करना भी देशभक्ति है ।”
-नरेंद्र मोदी
9.
“एक गरीब परिवार का बेटा भी अपनी बात कह सकता है । अपने हक के लिए लड़ सकता है ।यही लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है ।”
-नरेंद्र मोदी
10.
“किसी भी लोकतंत्रके लिए राजवंश घातक सिद्ध होता है ।आप इतिहास उठा कर देख सकते है ।”
-नरेंद्र मोदी
11.
“जितना अधिक आप मेरे ऊपर कीचड़ फेकेंगे ,उतना अधिक कमल खिलेगा ।”
-नरेंद्र मोदी
12.
“जो निरंतर चलते रहते है। वही बदले में मीठा फल पाते है । सूरज की अटलता को देखो -गतिशील और लगातार चलने वाला कभी ठहरता नही । इसलिए बढ़ते चलो ।”
-नरेंद्र मोदी
13.
“हमारे पूर्वज सांपो के साथ खेलते थे और हम आज माउस के साथ खेलते है ।”
-नरेंद्र मोदी
14.
“एक स्वच्छ भारत सपना गाँधी जी ने देखा था ।आइये इसे हम साकार करे ।”
-नरेंद्र मोदी
15.
“मेरे जीवन मे मैने अपने माँ बाप की दौलत पाई है ।मुझे धन दौलत चाहिए भी नही ।अगर मेरे पास कुछ है भी तो वो है मेरी माँ का दिया हुआ आशीर्वाद जो मुझे हमेशा आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है ।”
-नरेंद्र मोदी
.