Home


  1. जन जागरण के माध्यम से समाज के उन महापुरुषों के बारे मे आपसे बाते करेंगे, जिनके बारे मे थोड़ी बहुत जानकारी तो आपको होगी लेकिन हम विस्तार से चर्चा करेंगे।
  2. समाज की ऐसी समस्याऍ जो समाज को खोखला किये जा रही है।
  3. एकल और संयुक्त परिवार पर विश्लेष्ण करेंगे।
  4. आर्थिक परिस्थितिओं की तहत हमारे नैतिक मूल्य धराशाही हो रहे है। उन बिन्दुओ पर भी विचार करना होगा।
  5. समाज मे फैली अराजकता और गुण्डागर्दी को जनजागरण द्वारा समाज को जाग्रत कर उन्हे सच्ची राह दिखाना।
  6. आज हम प्राकृतिक पर्यावरण से जो छेड़छाड़ कर रहे है ,जन जागरण के माधयमसे आवाज उठा कर पर्यावरण प्रदूषण को दूर कर सकेंगे।
  7. कुछ रोजमर्रा की न्यूज जो हमारे मन को विचलित कर देती। उस पर समय समय पर विश्लेषण किया जायेगा।
  8. हिंदी लिखतें समय हिंदी साहित्य के प्रति कुछ न लिखा जाए। यह भी हिंदी भाषा के प्रति बेमानी होगी। इस ब्लाक के माद्यम से निबंध , कहानियो ,कहावतो, हास्य व्यंग से भी पाठको को जोड़ने का प्रयास होगा।
  9. हमारी संस्कृति हमारी धरोहर है, लेकिन आज हम उसको भुलाते जा रहे। आधुनिकता के मुखौटे को दिखाकर संस्कृति की चमक को नहीं मिटाया जा सकता।
  10. हमारे आदर्श और उनके मोटिवेश्नल विचारो को आपसे शेयर करेंगे।

x
%d bloggers like this: