Literature and cultureMotivational ThoughtSelf Improvement

Quotes of Swami Vivekananda | स्वामी विवेकानंद के 10 अनमोल विचार


Quotes of Swami Vivekananda | स्वामी विवेकानंद के 10 अनमोल विचार | 

1.


“जिस तरह से विभिन्न स्रोतों से उत्पन्न धाराएँ अपना जल समुद्र में मिला देती हैं,उसी प्रकार मनुष्य द्वारा चुना हर मार्ग, चाहे अच्छा हो या बुरा भगवान तक जाता है . “

Quotes of Swami Vivekananda
2.


“उठो, जागो और तब तक नहीं रुको जब तक लक्ष्य ना प्राप्त हो जाये.”

-स्वामी विवेकानंद
3.

“जब तक आप खुद पे विश्वास नहीं करते तब तक आप भागवान पे विश्वास नहीं कर सकते.”

-स्वामी विवेकानंद
4.

“एक विचार लो . उस विचार को अपना जीवन बना लो उसके बारे में सोचो उसके सपने देखो , उस विचार को जियो . अपने मस्तिष्क , मांसपेशियों , नसों , शरीर के हर हिस्से को उस विचार में डूब जाने दो , और बाकी सभी विचार को किनारे रख दो यही सफल होने का तरीका है.”

-स्वामी विवेकानंद
5.

“हम जितना ज्यादा बाहर जायें और दूसरों का भला करें, हमारा ह्रदय उतना ही शुद्ध होगा , और परमात्मा उसमे बसेंगे.”

Quotes of Swami Vivekananda
6.

“दिल और दिमाग के टकराव में दिल की सुनो .”

-स्वामी विवेकानंद
7.

“तुम्हे अन्दर से बाहर की तरफ विकसित होना है . कोई तुम्हे पढ़ा नहीं सकता , कोई तुम्हे आध्यात्मिक नहीं बना सकता . तुम्हारी आत्मा के आलावा कोई और गुरु नहीं है .”

-स्वामी विवेकानंद
8.

“सबसे बड़ा धर्म है अपने स्वभाव के प्रति सच्चे होना . स्वयं पर विश्वास करो .”

-स्वामी विवेकानंद

9.

“प्रेम विस्तार है , स्वार्थ संकुचन है . इसलिए प्रेम जीवन का सिद्धांत है . वह जो प्रेम करता है जीता है , वह जो स्वार्थी है मर रहा है . इसलिए प्रेम के लिए प्रेम करो क्योंकि जीने का यही एक मात्र सिद्धांत है , वैसे ही जैसे कि तुम जीने के लिए सांस लेते हो .”

-स्वामी विवेकानंद
10.

“जिस शिक्षा से हम अपना जीवन निर्माण कर सके, मनुष्य बन सके, चरित्र गठन कर सके और विचारों का सामंजस्य कर सके I वही वास्तव में शिक्षा कहलाने योग्य है .”]

Quotes of Swami Vivekananda

xxxxxx

Related Post:

स्वामी विवेकानंद एक परिचय   

Osho ke Anmol Vichar :ओशो के अनमोल विचार 

ए पी जे अब्दुल कलाम के अनमोल विचार : Abdul Kalam Quotes in Hindi 

अगर आपको “Quotes of Swami Vivekananda” का यह लेख अच्छा लगे तो कृपया Facebook  या Social Media  में शेयर जरूर करे। आपका यह प्रयास हमे अच्छे लेख लिखने को प्रेरित करेगा। 


4 thoughts on “Quotes of Swami Vivekananda | स्वामी विवेकानंद के 10 अनमोल विचार

  • Anurag Srivastav

    This thoughts are close my heart

    Reply
  • Life is short, and this article saved vabaulle time on this Earth.

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x