Literature and culture

( Holashtak Kya hai In Hindi ) होलाष्टक क्या है :



होलाष्टक से तात्पर्य है कि होली के 8 दिन पूर्व से है अर्थात धुलंडी से आठ दिन पहले होलाष्टक की शुरुआत हो जाती है। इन दिनों शुभ कार्य करने की मनाही होती हैं। हिन्दू धर्मो के १६ संस्कारो को न करने की सलाह दी जाती है।  यह 22 March, 2021 से प्रारम्भ होगा । 29 मार्च धुलंडी के दिन रंग खेला जायेगा ।


Related Post:

Essay On Holi In Hindi (होली पर निबंध)


(Holika Pujan Aur Vidhi In Hindi )होलिका पूजन और विधि

Maha Shivratri in hindi : महाशिवरात्रि पर निबंध

माघ  पूर्णिमा से होली की तैयारियां शुरु हो जाती है. होलिका में दो डंडो को स्थापित किया जाता है ,इसमें  एक होलिका का प्रतीक है  और दूसरा प्रह्ललाद से सम्बंधित है। ऐसा माना जाता है कि होलिका से पूर्व 8 दिन दाह- कर्म की तैयारी की जाती है। जो की मृत्यु का सूचक है। इस दुःख के कारण होली के पूर्व 8 दिनों तक कोई भी शुभ कार्य नही होता है। जब प्रह्लाद बच जाता है ,उसी ख़ुशी में होली का त्यौहार मनाते है । आज भी सिम्बल के तौर पर हम बुराई, अहम , घमंड को अग्नि में दहन कर प्रेम और भक्ति को अपना कर, आपस में भाईचारे को बनाकर  कर होली का त्यौहार मनाते है ।

ग्रन्थों में ऐसा उल्लेख मिलता है कि भगवान् शिव की तपस्या को भँग करने के लिये कामदेव को शिव जी ने फाल्गुन की अष्टमी में भस्म कर दिया था। कामदेव की पत्नी रति ने उस समय क्षमा याचिका की और शिव जी ने कामदेव को पुनः जीवित करने का आश्वासन दिया। इसी ख़ुशी में लोग रंग खेलते है ।

Related Post:

Essay On Holi In Hindi (होली पर निबंध)

(Holika Pujan Aur Vidhi In Hindi )होलिका पूजन और विधि

Maha Shivratri in hindi : महाशिवरात्रि पर निबंध

अपने सुझाव अवश्य  शेयर करे। आपके कमेंट्स मुझे अच्छे लेख लिखने को प्रेरित करते है. यदि आप भी कुछ लेख ,कहानियां ,विचार देना चाहे तो हमारे साइट में आपका स्वागत है। हम अच्छी  रचनाओ को अपने साइट में आपके नाम और फोटो  के साथ प्रकाशित करेगे।





3 thoughts on “( Holashtak Kya hai In Hindi ) होलाष्टक क्या है :

  • Good ad#&vesis8230; no matter what we still making some ways how to save money in as much as possible we can. Sometimes by doing it yourself you’ll learn a lot and making things much better.

    Reply
    • राजीव जी,
      हमारी मान्यताओं और ज्योतिष शस्त्रो के अनुसार अष्टमी को चंद्रमा, नवमी को सूर्य, दशमी को शनि, एकादशी को शुक्र, द्वादशी को गुरु, त्रयोदशी को बुध, चतुर्दशी को मंगल तथा पूर्णिमा को राहु उग्र रूप लिए हुए रहते हैं । इससे पूर्णिमा से आठ दिन पूर्व मनुष्य का मस्तिष्क सुख और दुःख अनेक आशंकाओं से ग्रसित हो जाता है । इसके उपरांत चैत्र कृष्ण प्रतिपदा को अष्ट ग्रहों की नकारात्मक शक्ति के क्षीण होने पर सहज मनोभावों की अभिव्यक्ति रंग, गुलाल आदि द्वारा प्रदर्शित किये जाते है ।
      हमारी मान्यताओ के अनुसार भगवान भक्त प्रहलाद को हिरण्यकश्यप द्वारा मारने का प्रयास चल रहा था । चारो ओर दुःख का माहौल था । होलिका दहन के बाद प्रहलाद के बच जाने पर खुशियां लौट आती है ।
      प्रेम के देवता कामदेव को शिव द्वारा भस्म करने की घटना का भी उल्लेख मिलता है । बाद में रति द्वारा विनय करने पर कामदेव को पुनः जीवन दान मिला । होलाष्टक के बाद पुनः खुशिया लौट आती है । अतः होलाष्टक में शुभ कार्य नही किये जाते ।

      Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x