NORTH KOREA FACTS IN HINDI : नॉर्थ कोरिया का सच


NORTH KOREA FACTS IN HINDI : नॉर्थ कोरिया का सच :


एक तरफ जहां पूरी दुनिया शांति का संदेश पहुंचाने का प्रयत्न कर रही है।  विश्व में आपसी भाईचारा और एकता को महत्व दिया जा रहा है। पर्यावरण प्रदूषण जैसी समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है तो दूसरी  तरफ  एशिया महाद्वीप के पूर्वी भाग में स्थित उत्तर कोरिया  का शासक  किम जोंग -उन ने  अपने तानाशाह रवैये से पूरे  विश्व में युद्ध और आतंक का डर पैदा कर दिया है।  उसने  हाइड्रोजन बम  का  परीक्षण  करके पूरी दुनिया को चौका दिया । वह  इससे पहले भी  परमाणु परीक्षण  को लेकर विवाद में रहा है । सबसे ज्यादा मानवाधिकार का हनन  करने वालो में नार्थ कोरिया का स्थान उच्च श्रेणी में आता है । नॉर्थ कोरिया की सेना अमेरिका की सेना से पांच गुना ज्यादा है ।
आइये नॉर्थ  कोरिया के विषय में कुछ अजीबो-गरीब नियमों और  महत्वपूर्ण जानकारी को जाने :

  • नॉर्थ  कोरिया (North Korea) में सभी देशो से अलग नियम (Rules)चलते है । वहाँ पर 2017 नही बल्कि वर्ष 106 चल रहा है ।
    यहां के शासक खुद को खुदा साबित करके जनता पर राज करना चाहते है । किम किंग जोंग द्वितीय के अनुसार, उसका जन्म दो इन्द्रधनुषो के नीचे हुआ था । उनके जन्म के समय एक सितारा आसमान में बना था । उसने ऐसा दावा किया कि वह मौसम में होने वाले बदलाव को नियंत्रित कर सकता है ।
  •  इतिहास के नाम पर किंग जोंग प्रथम और किंग जोंग द्वितीय के बहादुरी कारनामे और किस्से भरे पड़े है । बच्चों को वही पढ़ाया जाता है ।
  • कर्मचारियों को हफ्ते में 7  दिन काम करना होता है । 6  दिन official वर्क और एक दिन वालेंटियर वर्क (volunteer work ) जो राष्ट्र की प्रगति के नाम पर कराया जाता है ।
  • 8 जुलाई और 16 दिसम्बर को कोई भी सेलिब्रेशन नही मनाया जा सकता । क्योकि पूर्व शासक  8 जुलाई 1994 को किम इल सुंग और 17 जुलाई 1911 को किम जोग इल की मृत्यु हुयी थी ।
  •  नॉर्थ कोरिया की सभी इमारतों में सिर्फ ग्रे (Gray) एक ही रंग का प्रयोग किया जाता है । इमारतों में बड़े नेताओं की तस्वीर लगना भी आवश्यक है ।
  •  दिलचस्प बात यह है कि चुनाव 5 साल में एक बार होता है , लेकिन चुनाव में खड़ा होने वाला सिर्फ एक उम्मीदवार होता है वह है खुद यहां का शासक । उसकी मर्जी से ही उम्मीदवार खड़े किये जाते है ।
  •  जुर्म और अपराध की सजा नॉर्थ कोरिया में तीन पीढ़ियों तक भुगतनी पड़ती है । सेक्सी फ़िल्म और साइट्स भी जुर्म की श्रेणी में आता है । अब तक 2.5 लाख नोर्थ कोरियाई को जेल में डाला गया है । इनको इलेक्ट्रिकल फेसिंग घेरा के अंदर रखा गया है ।
  • हर घर में सरकारी  नियंत्रण रेडियो लगा होता है । नागरिकों को रेडियो बंद करने की अनुमति नही है । पूरी दुनिया से अलग ,न्यूज़ पेपर और मैगजीन में सिर्फ अपने देश को ही दिखाते है । सिर्फ 3 न्यूज़ चैनल है । सड़कों पर स्पीकर लगाये गए है कि कभी भी सरकारी आदेश सुनाया जा सकता है । बाइबल नही रख सकते । बाइबल रखना गैरकानूनी है ।
  • यदि कोई  टूरिस्ट नॉर्थ  कोरिया जाता है तो उसके ऊपर भी कई पाबंदिया लगाई जाती है: जैसे मोबाईल फ़ोन को अपने साथ नही लेकर जा  सकते है । जहाँ भी जाना हो सरकारी गाइड  के संरक्षण में जाना होता है । टूरिस्ट वहाँ के स्थानीय लोगों से बात नही कर सकते । मजेदार बात है कि यहां  के लोग  को गांजा पीने की इजाज़त है ।
  •  महिलाओ और पुरुषों की हेयर स्टाइल भी किंग जोंग  की मर्जी के होते है । महिलाओ के 28 और पुरुषों के 10 हेयर स्टाइल है । उन्ही में से एक सेलेक्ट कर सकते है । यहाँ के नागरिकों को  जींस पहनने की अनुमति नही है ।
  • किंग जोंग उन  ने अपने अंकल निर्वस्त्र करके जेल में भूखें कुत्तों के सामने डाल कर मरवा दिया था । नार्थ कोरिया के रक्षा प्रमुख ह्वोग योंग को मौत की सजा सुना दी । उनकी गलती सिर्फ़ इतनी थी  कि  एक मीटिंग के दौरान उनको झपकी का गयी थी । उस मीटिंग में किंग जोंग उपस्थित था । उसने एंटी एअर क्राफ्ट  गन से उनको उड़ा दिया  । सजा देते समय  सभी  बड़े अधिकारियों को भी आमंत्रित किया । जिससे उनके मन में यहां के शासक का खौफ बना रहे ।
  •  किंग जोंग उन  ने साऊथ कोरिया को आकर्षित करने के लिए एक डमी  शहर ‘कियोग डॉग सिटी’  को विकसित किया ।
  •  देश का अपना Operational System ऑपरेशन सिस्टम है। जिसका नाम  Red -Star है । यहाँ पर सिर्फ महत्वपूर्ण 632 लोग  इंटेरनेट  का  use कर सकते है ।
  • सिर्फ सरकारी अफसर और सेना के लोग ही कार का प्रयोग कर सकते है । आम आदमी को कार चलाने की इजाजत नही है । यहाँ पर अधिकतर जनता ग़रीबी में गुजर बसर करती है ।
  •  लगभग 2000 महिलाओं को ( Pleasure Squad ) प्लेजर स्क्वायड बना रखा है । इसमें नाबालिक लड़कियों के दस्ते भी है ।इनका मेडिकल टेस्ट भी कराया जाता है कि ये वर्जिन है या नही ।  इनका काम सरकारी और सेना से जुड़े अधिकारियों का मनोरंजन करना है ।





xxx                  xxx             xxx          xxx       xxx     xxx       xxx   xxx



2 thoughts on “NORTH KOREA FACTS IN HINDI : नॉर्थ कोरिया का सच

  • September 23, 2017 at 2:19 pm
    Permalink

    दुनिया से अलग थलग देश उत्तर कोरिया के अजीब नियमों बारे मे इतनी रोचक ढंग से जानकारी देने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद ।

    Reply

Leave a Reply

x
%d bloggers like this: