Economic AnalysisEnvironmentLiterature and cultureMotivational ThoughtSelf Improvement

कोरोना वायरस का सच : Truth of Corona Virus :


कोरोना वायरस या COVID-19 का कहर पूरे विश्व मे फैल चुका है ।  विश्व मे इससे लाखों लोग संक्रमित है और  हजारो लोगो की  मौते हो चुकी है । कोरोना वायरस के बारे में कई भ्रांतिया वायरल हो रही है आइये कोरोना वायरस या COVID-19 का सच  जानते है :


कोरोना वायरस का सच
Covid-19 का सच

1.अल्कोहल से COVID-19 भाग जाता है ?

कुछ लोगो का यह मानना है कि अल्कोहल के सेवन करने COVID-19 दूर भागता है । लेकिन यह उनका भ्रम है । दरअसल सेनिटाइजर बनाने में अल्कोहल का प्रयोग होता है । लेकिन अल्कोहल  के सेवन से इसको रोका नही जा सकता ।

2.सर्दी जुकाम का मतलब कोरोना वायरस है :

सर्दी जुकाम का मतलब यह नही है कि आपको कोरोना वायरस का संक्रमण है । सर्दी ,जुकाम या खाँसी ज्यादा दिनों तक रहती है और साथ ही तेज बुखार और सांस लेने में तकलीफ बढ़ने पर कोरोना वायरस के संकेत हो सकते है । संक्रमण के 2 से 14 दिनों के बीच मरीज को साँस लेने में दिक्कत  होती है । ऐसे में चिकित्सक की सलाह ले लेनी चाहिए ।


3.कोरोना एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है :

हां, यह एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है । जिस व्यक्ति में यह संक्रमण पहले से ही है । उनको छूने से इसके वायरस दूसरे व्यक्ति को संक्रमित कर देता है । अतः सही तरीके से साबुन से हाथ धोने से इसके संक्रमण का खतरा नही होता है । यदि आप कही बाहर हो जहाँ साबुन उपलब्ध न हो तो सेनेटाइजर का प्रयोग करना चाहिए ।

4.हल्दी ,लहसुन और प्याज से COVID-19 का इलाज संभव है :

हल्दी, लहसुन और और प्याज से भी इसका इलाज संभव नही है । इनसे इम्युनिटी बढ़ती है ।

5. COVID-19 लाइलाज है :

एम्स के डॉक्टर अजय मोहन के अनुसार , कोरोना वायरस का अभी तक कोई इलाज नही है । लेकिन ऐसा नही है कि इसके संक्रमण के बाद भी मरीज ठीक नही हो रहे है । भारत मे ही इसके 10 मरीज ठीक हुए है ।

6.हैंड-ड्रायर से  COVID-19  मर जाता है :

हैंड ड्रायर से कोरोना वायरस मर जाता है । यह भी एक भ्रम मात्र है ।

7. COVID-19 पालतू जानवर को भी संक्रमित कर सकता है :

हां ,पालतू जानवर को भी यह संक्रमण हो सकता है । चीन में पालतू कुत्तो और बिल्लियों को कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया ।

8.क्या ठंडे तापमान में या गर्म तापमान में कोरोना वायरस मर जाते है :

ऐसा नही है क्योंकि शरीर का तापमान 36.7 डिग्री सेल्सियस से 37.5 डिग्री सेल्सियस होता है । बाहर का तापमान कैसा भी हो शरीर के अंदर का तापमान इसे बचा लेता है । अतः संक्रमण का खतरा बना रहता है ।

9.कोरोना वायरस हवा में भी फैल सकता है :

अमेरिका के नेशनल इंस्टीट्यूट आफ हेल्थ (NIH) की रिपोर्ट के अनुसार,’ यह दावा किया गया कि यह वायरस हवा में 3 से 4 घण्टे रह सकता है ।’

10. कोरोना वायरस Newspaper के जरिये फैलता है :

COVID-19 अखबारों या न्यूज़पेपर के जरिये नही फैलते है । इस बात का न ही कोई वैज्ञानिक आधार है ।

COVID-19 से बचाव का एक मात्र उपाय सोशल डिस्टेंस है। इसको अपना कर ही कोरोना वायरस से बचा जा सकता है ।

………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………..

अपने सुझाव अवश्य  शेयर करे। आपके कमेंट्स मुझे अच्छे लेख लिखने को प्रेरित करते है .

Related Post

Corona-virus in hindi :कोरोनावायरस इन हिन्दी

गले मे दर्द को दूर कैसे करे :How To Get Rid of Throat sore Pain in Hindi


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x