How to prepare essay for IAS main : सिविल सर्विसेज ( मुख़्य परीक्षा ) में हिंदी निबंध की तैयारी कैसे करे :
भारत में सबसे प्रतिष्ठित मानी जाने वाली सिविल सर्विस (आई ए एस) के मुख्य परीक्षा में सामान्य अध्ययन के साथ हिंदी निबंध 250 अंको का होता है । प्री एग्जाम होने के बाद चार महीने का समय मिलता है । यदि अभ्यर्थी हिंदी निबंध की तैयारी ठीक प्रकार से करे तो इस पेपर में 160 से 200 अंक तक लाया जा सकता है । इसकी सहायता से सिविल सर्विसेज को आसानी से crack किया जा सकता है । लेकिन अक्सर देखा यह जाता है कि अधिकतर प्रत्याशी हिंदी निबंध को हल्के में लेते है । कुछ प्रतिभागी तो सीधा परीक्षा भवन में ही निबंध लिखते है । जिससे उनकी रैंक कम आती है और वे मेरिट लिस्ट में पिछड़ जाते है । आइये हिंदी निबंध में अच्छे अंक कैसे लाये इसको जाने :
निबंध की प्रकृति : निबंध की प्रकृति ही होती है – शब्दों को अपने विचारों के माध्यम से क्रमबद्ध तरीके से बाँधना । आज के सन्दर्भ में हम निबंध को सर्जनात्मकता विधा के रूप में भी देख सकते है ।
नए पैटर्न के अनुसार ,सिविल सर्विसेज में दो निबंध आते है । इनकी सीमा रेखा लगभग 2000 या 2200 शब्दों से ज्यादा नही होना चाहिए । प्रत्येक निबंध 125 अंको का होता है । इसमें 3 घंटे का पर्याप्त समय मिलता है ।
निबंध का स्वरुप : सामाजिक,आर्थिक,राजनीति,लोकप्रशासन और समसामयिकी होता है । इसके अतिरिक्त अनेक टॉपिक पर निबंध परीक्षा में पूछे जा सकते है । इसके लिए कोई निश्चित किताब नही है । अच्छे न्यूज़ पेपर के सम्पादकीय पढ़ने से इसमें मदद मिलती है ।
विषय को समझकर उत्तर देना : जो भी टॉपिक दिया गया है, उसको ठीक प्रकार समझना अति आवश्यक है । विषय को समझने के लिए शुरू में 20 से 25 मिनट लगाकर निबंध के प्वाइंट बना लेना बेहतर होता है । क्योकि टॉपिक सेलेक्ट करने के बाद आप उसे दुबारा नही बदलकर सकते । कुछ अभ्यर्थियों को अपने मन पसंद का विषय मिल जाने पर, वे अपना सारा ज्ञान उसमे उड़ेल देना चाहते है । इससे निबंध काफी विस्तृत और असंतुलित हो जाता है । पूरा निबंध संतुलित और रोचकता से पूर्ण होना चाहिए ।
परीक्षा मे अच्छे अंक कैसे प्राप्त करे : How To Gain Good Marks In Examination Tips In Hindi
लिखने में प्रवाह : वाक्य रचना बिखरे हुए नही ,उनमे प्रवाह होना चाहिए ।वाक्यों का एक दूसरे से लिंक जरूरी है । लिखावट साफ़ सुथरी होनी चाहिए । कटिंग से पहरेज करे । हिंदी निबंध लिखते समय यदि तत्सम शब्दों का प्रयोग करेगे तो उचित होगा ।
निबंध देने का उद्देश्य : UPSC द्वारा सिविल सर्विसेज में निबंध देने का मकसद यह होता है कि विशेष परिस्थितियों में अभ्यर्थी अपनी व्यवहारिकता और रचनात्मक सोच से उनका हल निकाल सके । हिंदी निबंध के पिछले कुछ सालो के पेपर देखने से यह ज्ञात होता है कि निबन्ध Repeat नही होता । अतः अभ्यर्थी को अपनी सृजन और काल्पनिक क्षमता का परिचय देना होता है । सिविल सर्विसेज में आये अनसाल्वड पेपर के निबंध का अभ्यास करने से आप के अंदर एक आत्मविश्वास विकसित होता है ।
कोटेशन होना; निबंध लिखते समय कोटेशन जैसे कविता, शायरी और किसी महापुरुष के उद्धरण से निबंध अधिक आकर्षित लगता । इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि इसकी भरमार ना हो ।
निबंध की रूपरेखा : सिविल सर्विसेज के निबंध में कई पक्ष अन्तर्निहित होते है । इनको समझ कर ही अपनी लेखनी को विस्तार देना चाहिए । कुछ निबंधों का टॉपिक जिसमे पक्ष और विपक्ष का विश्लेषण आता है । इनके दोनों पहलुओं पर विचार करना उपयुक्त होता है । इसके अतिरिक्त विवादस्पद मुद्दों में सरकार के विरोध से बचना चाहिए । जनभावना को साथ लेकर चलना चाहिए । किसी जाति विशेष धर्म जैसे मुद्दे पर संतुलित विचार देना चाहिये ।
………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………..
कृपया शेयर करे ,आपके मन में यदि कोई प्रश्न है तो अवश्य पूछे ।
Bahut hi sunder subdho se varnit kiya gya ha . very nice 👍
Thank you.