Abraham Lincoln Quotes in Hindi|अब्राहम लिंकन के अनमोल विचार |


अब्राहम लिंकन (Abraham Lincoln) अमेरिका के 16वे राष्ट्रपति थे । दुनिया के बेहतरीन राष्ट्रपति के रूप में उनको जाना जाता है । लिंकन ने अपने जीवन मे बहुत संघर्ष किया । वे रंग- भेद नीति खिलाफ थे । उन्होंने दुनिया को समानता का संदेश दिया । उनके प्रेरणादायक विचार प्रस्तुत है :


अब्राहिम लिंकन (Abraham Lincoln)  के अनमोल विचार : 

1 .

‘Those who deny freedom to others, deserve it not for themselves.’


‘जो दूसरो की स्वतंत्रता को स्वीकार नहीं कर सकते उन्हें भी स्वतंत्र होने का अधिकार नहीं है।’.

-Abraham Lincoln (अब्राहिम लिंकन) 

2.

If we could first know where we are and whither we are tending ,we could then better judge what to do and how to do it.’

 ‘अगर पहले हम ये जान ले की हम कहा  पर है और हम किस दिशा में जा रहे है तो हमे क्या और कैसे करना चाहिए इसका बेहतर निर्णय ले सकते  है। ‘ 

-Abraham Lincoln (अब्राहिम लिंकन)  

3.

‘Nothing in this world is impossible to a willing heart .’

‘कुछ  करने की इच्छा रखने वालो के लिए कुछ भी असंभव नहीं है। ‘

-Abraham Lincoln (अब्राहिम लिंकन) 

4.

Always bear in mind that you own resolution to succeed is more important than any other.

‘हमेशा याद रखिये की सफलता के लिए किया गया आपका संकल्प किसी भी और संकल्प से ज्यादा महत्त्व रखता है। ‘

-Abraham Lincoln (अब्राहिम लिंकन) 

5.

Give me six hours to chop down a tree and Iwill spend the first four sharpening the axe. 

‘किसी वृक्ष को काटने के लिए आप मुझे 6  घंटे दीजिये और मै पहले चार घंटे कुल्हाड़ी की धार तेज करने में लगाऊँगा। ‘

-Abraham Lincoln (अब्राहिम लिंकन) 

6.

‘ I am a slow walker but I never walk back.’

‘मै  धीरे चलता हूँ लेकिन कभी भी पीछे की तरफ  नहीं चलता हूँ। 

7.

‘Common looking people are the best in the world :that is the reason the Lord makes so many of them.

‘साधारण दिखने वाले लोग ही दुनिया के सबसे अच्छे लोग होते है यही कारण है कि भगवान ऐसे बहुत से लोगो का निर्माण करते है।’

-Abraham Lincoln (अब्राहिम लिंकन) 

 8.

‘Do  I destroy my enemies when I make them my friends.’

‘अपने दुश्मन को मिटाने का सबसे अच्छा और बेहतरीन तरीका यह है कि आप उन्हें अपना दोस्त बना ले।

-Abraham Lincoln (अब्राहिम लिंकन) 
9.
A friend is one who has the same enemies as you have.

‘मित्र वो है जिसके शत्रु वही  है जो आपके शत्रु है। ‘

10.
‘When I do good, I feel good .When I do bad , I feel bad.. That’s my religion .’

‘जब मै अच्छा करता हूँ तो मै अच्छा महसूस करता हूँ ,जब मै बुरा करता हूँ तो मै बुरा महसूस करता हूँ। यही मेरा धर्म है। ‘

-Abraham Lincoln (अब्राहिम लिंकन) 

11.
‘Democracy is the government of people ,by the people ,for the people ‘.

‘लोकतंत्र जनता की जनता के द्वारा जनता के लिए सरकार होती है। ‘

-Abraham Lincoln (अब्राहिम लिंकन) 

12.

‘ All that I am or hope to be ,I owe to my angel mother.’

‘मै  जो भी हूँ  या होने की आशा करता हूँ ,उसका श्रेय मेरी माँ को जाता है। ‘

-Abraham Lincoln (अब्राहिम लिंकन) 

13.
‘ I am not bound to win , but  I am bound to be true.’

‘मै  जीतने के लिए प्रतिबद्ध नहीं हूँ परन्तु मै सच्चा होने के लिए प्रतिबद्ध हूँ। ‘

-Abraham Lincoln (अब्राहिम लिंकन) 

14.
‘If once you forfeit the confidence of your fellow citizens,you can never regain their respect and esteem.’

‘यदि आप एक बार अपने साथी नागरिकों  का भरोसा तोड़ दे तो फिर कभी उनका सत्कार और और सम्मान नहीं पा सकेंगे । ‘

-Abraham Lincoln (अब्राहिम लिंकन) 

15.

‘How many legs does a dog have if you call the tail a leg ?Four. Calling a tail a leg doesn’t make it a leg.’

‘अगर कुत्ते की पूंछ को पैर कहें तो कुत्ते के कितने  पैर  हुए ? चार।  पूंछ को पैर कहने से वो पैर नहीं हो जाती। ‘

-Abraham Lincoln (अब्राहिम लिंकन) 

16.
‘Avoid popularity if you would have peace .’

‘अगर शांति चाहते हो तो लोकप्रियता से बचिए। ‘

-Abraham Lincoln (अब्राहिम लिंकन) 
17.

A woman is the only thing I am afraid of that I know will not hurt me .

‘औरत ही एक मात्र प्राणी है जिससे मई ये जानते हुए भी कि वो मुझे चोट नहीं पहुँचाएगी ,डरता हूँ। ‘

Related Posts :

Abraham Lincoln biography in hindi |

Motivational Quotes In Hindi | महापुरुषों के प्रेरणादायक विचार :

18.

‘ You can fool all the people some of the time and some of the people all the time .But you cannot fool ,all the people all the time.’

‘आप सभी को कुछ समय के लिए मूर्ख बना सकतें  है और कुछ लोगो को हमेशा के लिए ,प् आप कभी सभी लोगों  को हमेशा के लिए मूर्ख नहीं बना सकतें .’ 

-Abraham Lincoln (अब्राहिम लिंकन) 

19.

 If there is anything that a man can do well, let him do it .Give him a chance.

‘यदि कोई ऐसा व्यक्ति जो एक काम को अच्छी तरह से कर सकता है,तो उसे करने देना चाहिए । उसे एक मौका दे ।’

-Abraham Lincoln (अब्राहिम लिंकन) 

20.
‘He has to right to criticize ,who has a heart to help.’
‘जिसके पास सहायता के लिए दिल है ,उसको आलोचना करने का भी अधिकार है ।’

-Abraham Lincoln (अब्राहिम लिंकन) 
21.
My concern is not whether God is our side :my greatest concern is to be on God’s side ,for God is always right.

‘मेरी चिंता ये नही कि भगवान हमारे साथ है या नही ,मेरी चिंता ये है कि मैं भगवान के साथ हूँ या नही।क्योकि भगवान हमेशा सही होता है ।’

22.
‘Character is like a tree and reputation like a shadow .The shadow is what we think of it : the tree is the real thing.’
‘हमारा चरित्र पेड़ की तरह है और हमारी इज्जत उसकी छाया की तरह ।हैम हमेशा चाय की तरफ देखते है जबकि असली चीज तो पेड़ है ।’

23.
‘Whatever you are ,be a good one.’
‘आप जो कोई भी हो ,एक अच्छा इंसान बनो ।’

-Abraham Lincoln (अब्राहिम लिंकन) 
24.
‘America will never destroyed from the outside.If we falter and lose our freedom it will be because we destroyed ourselves.’
‘अमेरिका कभी भी बाहर से तबाह नही होगा ।यदि हम लड़खड़ा जाते है और अपनी स्वतंत्रता खो देते है ,तो यह इसलिए होगा क्योंकि हमने खुद को नष्ट कर लिया है।’

-Abraham Lincoln (अब्राहिम लिंकन) 
25.
That some achieve great success, is proof to all that others can achieve it as well.
‘कुछ लोग बड़ी सफलता हासिल करते है ,यह सबूत है कि दूसरे भी इसे प्राप्त कर सकते है ।’


-Abraham Lincoln (अब्राहिम लिंकन) 


Leave a Reply

x
%d bloggers like this: