26 January Republic day eassy in hindi : 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर निबंध :


26 January Republic day eassy in hindi : 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर निबंध :


आजादी के लम्बे संघर्ष  के उपरांत 26 जनवरी 1950 को हमारा देश एक स्वतंत्र लोकतांत्रिक गणराज्य बना ।  इस दिन देश का अपना सविंधान लागू हुआ था । इसी ख़ुशी में गणतंत्र दिवस को एक राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाया जाता है ।

गणतंत्र का अर्थ होता है, जनता के द्वारा जनता के लिये । भारत में अनेक पर्व मनाये जाते है । लेकिन इस पर्व का अधिक महत्व इसलिए है कि इसे सभी जाति और धर्म के लोग मिलकर देशप्रेम की भावना से ओत -प्रोत पूरे राष्ट्र में यह त्यौहार मनाया जाता है ।


आजादी का संघर्ष :

भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन के समय , 26 जनवरी 1930 तक जब अंग्रेज सरकार ने भारत को स्वतंत्र घोषित नही किया तो भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और अन्य मुख्य आंदोलनकारियों ने इस दिन को ही स्वतंत्रता दिवस घोषित कर अपने आंदोलन को और अधिक तेज कर दिया । महात्मा गांधी, भगत सिंह और चंद्रशेखर आजाद ने अंग्रेजों को चैन से बैठने नही दिया । 1930 से आंदोलन और संघर्ष चलते रहे इसमें हजारो लोगो ने अपना बलिदान दिया । भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन अपने चरम पर था । अंततः भारत को 15 अगस्त 1947 को वास्तविक आजादी मिली ।


संविधान लागू की प्रक्रिया :

भारत के आजाद हो जाने के पश्चात् संविधान सभा की घोषणा हुयी । इसके प्रमुख सदस्य डॉ. भीमराव आंबेडकर, जवाहरलाल नेहरू, डॉ. राजेंद्र प्रसाद, सरदार बल्लभ भाई पटेल थे । संविधान निर्माण में 22 समितियां थीं । इसमें प्रारूप समिति ( Drafting committee ) प्रमुख थी । इनका मुख्य काम संविधान का निर्माण करना था । इसके अध्यक्ष डा. भीमराव आंबेडकर थे । इस प्रकार संविधान का कार्य पूरा करने में 2 वर्ष 11 माह और 18 दिन का समय लगा । इसके बाद 26 जनवरी 1950 को यह संविधान पूरे देश में लागू हुआ । इसके साथ ही संविधान सभा ने भारत के गणतंत्र स्वरुप को मान्यता प्रदान की । इस प्रकार हमारा देश भारत संप्रभु धर्मनिरपेक्ष, समाजवादी और लोकतांत्रिक गणराज्य के रूप में घोषित हुआ ।

समारोह की तैयारियां :

इस दिन राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रध्वज फहराया जाता है । सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाया जाता है । वैसे तो देशभर में गणतंत्र दिवस का आयोजन होता है । लेकिन देश की राजधानी दिल्ली में इसकी शोभा देखते ही बनती है । इस अवसर पर देश के राष्ट्रपति ,प्रधानमत्री, देश और विदेश से विशिष्ट व्यक्ति सम्मलित होते है । आम लोगों को भी आमन्त्रित किया जाता है । यह विजय चौक से प्रारम्भ होकर इंडियागेट होते हुए लाल किले पर समाप्त होता है । इस अवसर पर भारतीय सेना द्वारा एक भव्य परेड का आयोजन होता है । जिसमे भारतीय सेना के विभिन्न रेजिमेंट ,थल ,वायु और नौ सेना मुख्य रूप से भाग लेते है । इस समारोह में विद्यालयों से एन .सी . सी ( राष्ट्रीय कैडेट कोर)  के बच्चे सम्मलित होते है । 21 तोपो की सलामी दी जाती है । सेना द्वारा अत्याधुनिक हथियारों मिसाइलोऔर टैंकों का प्रदर्शन किया जाता है। प्रधानमंत्री इस अवसर पर इंडिया गेट में स्थित अमर जवान ज्योति (शहीद सैनिकों की स्मारक) पर पुष्प अर्पित कर के 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित करते है ।
इस परेड में विभिन्न राज्यो की प्रदर्शनी का प्रदर्शन होता है । उनकी लोकसंस्कृति, लोकगीत का सुंदर दृश्य देखने को मिलता है । जो लोग परेड नही जा पाते, वे घर बैठ कर भी टेलीविजन से सीधा प्रसारण देख सकते है । हैलीकाप्टर द्वारा आसमान से फूलों की बारिश होती है । बहुत ही मोहक दृश्य होता है ।
कई राष्ट्रीय पुरूस्कार भी दिए जाते है । इनमे मुख्य रूप से वीरता के लिए बच्चों और सैनिकों के पुरस्कार शामिल है ।
संदेश :
इस दिन देश अपनी उपलब्धियों को शेयर करते है कि हमने क्या हासिल किया और आगे हमे क्या करना है ? स्वतंत्रता के लिए लाखों लोगो ने बलिदान किया । लेकिन क्या सही मायने में हम जाति और धर्म के बंधन से मुक्त  हो पाये । गांधी जी के ‘सर्वधर्म समभाव’ से हम कोसो दूर है । हमने वैज्ञानिक उपलब्धियां तो हासिल की है । लेकिन हमारे नैतिक मूल्यों का ह्रास हुआ है ।आपस की प्रतिस्पर्धा  में हम स्वार्थ को अपना लेते है । एक दूसरे से आगे निकलने के चक्कर में , हम कब अपने मूल कर्तव्यों से विमुख हो जाते है ,हमे पता ही नही चलता । जरूरत है एक ऐसा माहौल बनाने की जिसमे हम स्वार्थ से ऊपर उठकर एक दूसरे के कल्याण को सर्वोपरि महत्व दे । तभी हम विश्व में अपनी वास्तविक पहचान बना पाएंगे ।

Related Post:

Essay On Mahatma Gandhi In Hindi : महात्मा गांधी पर निबंध

स्वतंत्रता दिवस पर निबंध : ESSAY ON Independence Day In Hindi

रानी लक्ष्मीबाई पर कविता : Poem of Jhansi ki rani Laxmi bai.

 

xxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxx

अपने सुझाव अवश्य  शेयर करे। आपके कमेंट्स मुझे अच्छे लेख लिखने को प्रेरित करते है .


4 thoughts on “26 January Republic day eassy in hindi : 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर निबंध :

  • January 14, 2018 at 2:56 am
    Permalink

    Bahut hi sunder sabdo k sath aapne Republic day ka varnan kiya ha . very nice

    Reply
  • January 14, 2019 at 7:00 pm
    Permalink

    Thank you sir, very good info you gave Republic Day is not just a flag day for us. This is the result of the sacrifice of our millions of crores fighters. We must salute all those heroes on this day. All Indians from my side Happy Republic Day 2019.

    Reply

Leave a Reply

x
%d bloggers like this: