Literature and cultureMotivational ThoughtPolitical ValueSelf Improvement

बाइबल के अनमोल विचार :Motivational Quotes of Bible in Hindi


बाइबल ईसाईयों  का पवित्र धर्मग्रन्थ है।  इसका पूर्वार्ध यहूदियों का धर्मग्रन्थ है और उत्तरार्ध ईसामसीह और उनकी शिक्षाऐं पर आधारित है।  यह ईश्वरीय प्रेरणा और मानवीय परिश्रम दोनों का सम्मिश्रण  है। यह 76 ग्रंथो का संकलन है। पूर्व विधान में 39 ग्रंथ और नव विधान में 37 ग्रंथ  है।
आइये बाइबल के अनमोल विचार पर एक नजर डालते है ;”


बाइबल के अनमोल विचार
बाइबल के अनमोल विचार


1.
”परमेश्वर के महान कर्म के कारण हम नष्ट नहीं होते क्योंकि उसकी करुणा कभी ख़त्म नहीं होती।
 हर रोज नयी सुबह होती है।  तुम्हारी भक्ति महान है। ”
2 .
”यहोवा (परमेश्वर ) मेरा बल है और मेरी ढाल है। उस पर भरोसा रखने से मेरे मन को सहायता मिली है :
इसलिए मेरा हृदय प्रफुल्लित है और मै गीत गाकर उसका धन्यवाद करूँगा। ”
3 .
”धर्म और न्याय करना यहोवा (परमेश्वर ) को बलिदान से अधिक अच्छा लगता है। ”
4 .
”यदि तुम मुझमे बने रहो  और मेरी बातें तुममें बनी रहे तो जो चाहो मांगो । वह तुम्हारे लिए हो जायेगा। ”
5 .
”क्योंकि जो कोई मांगता है ,उसे मिलता है और जो ढूँढता है ,वह पाता है और जो खटखटाया है ,उसके लिए खोला जायेगा। ”
6 .
”तू अपनी समझ का सहारा न लेना ,वरन संपूर्ण  मन से यहोवा (परमेश्वर ) पर भरोसा  रखना।  उसी  को स्मरण करके सब काम करना ,
तब वह तेरे लिए सीधा मार्ग निकलेगा। ”

Read Also :


ईसामसीह की कहानी : Story Of Jesus Christ In Hindi

क्रिसमस डे पर निबंध :Essay On Christmas Day In Hindi :

गीता के 10 अनमोल वचन : 10 Quotes Of Bhagavad Geeta

7 .
”मुझ से प्रार्थना कर और मै  तेरी सुन कर तुझे बड़ी -बड़ी और कठिन बातें बताऊंगा।  जिन्हें तू अभी नही समझता। ”
8 .
”तुम मुझे ढूंढोगे और पाओगे भी ,क्योंकि तुम अपने संपूर्ण  मन से मेरे पास आओगे। ”
9 .
”उसने जो मुझसे स्नेह किया है ,इसलिए मै उसको छुड़ाऊंगा ; मै उसको ऊँचे स्थान पर रखूँगा ,क्योंकि उसने मेरे नाम को जान लिया। ”
10 . 
”वह थके हुए को बल देता है। शक्तिहीन को बहुत सामर्थ्य देता है। ”
11 .
”परमेश्वर उनकी आँखों से सब आँसू पोंछ डालेगा और इसके बाद मृत्यु न रहेगी और न शोक ,न विलाप ,न पीड़ा  रहेगी पहली बाते जाती रहेंगी।
12 .
”एक मित्र हमेशा प्रेम करता है और एक भाई विपत्ति के समय जन्म लेता है। ”
13 .
”लेकिन वे जो प्रभु में भरोसा रखते है ,उनकी शक्ति वापस आ जायेगी .
वे  बाज की तरह पंखो पर उड़ेंगे ,वे दौड़ेंगे और थकेंगे नहीं। वे चलेंगे और बेहोश नहीं होंगे। ”
14 .
”इसलिए हम उदास नहीं होते। हालांकि  बाहर  से हम बर्बाद हो रहे है ,फिर भी अंदर से हम प्रतिदिन नवीन हो रहे है।  
इसलिए हम अपनी नजर उस पर नहीं रखते जो दिख रहा है। बल्कि उसपर रखते है , जो अनदेखा है चूँकि जो दिखता है  वो अस्थायी है।
लेकिन जो अनदेखा है, वो शाश्वत है। ”  
15 .
”मजबूत और साहसी बनो . उनकी वजह से डरे या भयभीत न हो, क्योकि तुम्हारे भगवान तुम्हारे साथ जाते  है।
 वह तुम्हे  न कभी छोड़ेगा न कभी त्यागेंगा। ”

Note: अपने सुझाव अवश्य  शेयर करे। आपके कमेंट्स मुझे अच्छे लेख लिखने को प्रेरित करते है


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x