EnvironmentLiterature and cultureMotivational ThoughtSelf Improvement

Love Quotes in Hindi |बेस्ट 51 लव कोट्स इन हिंदी


प्यार दो दिलो को जोड़ता है यह एक ऐसा अहसास है जो रूह तक जाता है। यह भी कहा जाता है कि यह इबादत है, जो इंसान से कबूल होकर ईश्वर तक जाती है। आइये  लव या प्यार के कोट्स Love Quotes /शायरी पर एक नजर डालते है :


Love Quotes in Hindi :

1 .
‘हजारो महफिले है और लाखो मेले है,
लेकिन जहाँ  तुम नहीं वहाँ  हम अकेले है। ‘

2.
‘कोई नाम नहीं इस रिश्ते का ,
लेकिन मेरे लिए बहुत खास हो तुम।’


3.
‘अगर कोई इंसान नाराज हो जाये और
वही इंसान आपसे मिलने आये ,
तो उसे कभी खोना मत ,
क्योकि वो इंसान आपसे बहुत प्यार करता है।’

4.
यू तो मेरी रूह तलक को छू चुके हो तुम ,
फिर भी माथे को चूमना सुकून दे जाता है। ‘

5.
‘अच्छा लगता है तेरा नाम मेरे नाम के साथ ,
जैसे कोई सुबह जुड़ी हो, किसी  हसीन शाम के साथ। ‘

6.
‘चेहरा  देखकर दिल लगाया ही नहीं कभी ,
हाँ मुस्कुराहटों पर तेरी ,कई बार जान लुटाई है मैंने। ‘

7.
‘अच्छा लगता है जब बिना मेरे कुछ कहे
बस मुझे देखकर तुम्हारे होठो पर, मुस्कान आ जाती है। ‘

8.
‘जो दिल के ख़ास होते है ,
वो हर लम्हा आस पास होते है। ‘

9.
‘मोहब्बत का शौक  यहां किसे था ,
तुम पास आते गए और मोहब्बत होती गयी ।’

10.
‘कैसे लफ़्जो से बया करू मै खूबसूरती तुम्हारी,’
सुंदरता का झरना भी तुम हो ,मोह्ब्बत का दरिया भी तुम हो। ‘

11.
‘बोल दूँ क्या वो बात -जो जाने कब से जुबां पर है ,
प्यार .इकरार ..हाँ तुमसे है  ..
बेहिसाब है ..बेइन्तिहा है .. LOVE YOU . ‘

12.
‘जिंदगी की सांस अब मीठी लगने लगी है ,
जब तुमने कहा ,आप दिल में रहते है. ‘

13.
‘जिंदगी की राहें तब आसान हो जाती है ,
जब परख़ने वाले नहीं ,समझने वाले हमसफर हो। ‘

14.
‘क्यों मदहोश करती है, मुझे मौजूदगी तेरी ,
कही मुझे तुनसे प्यार तो नहीं हो गया। ‘

Love Quotes in Hindi

15.
‘दुनिया के लिए तुम एक इंसान हो
लेकिन एक इंसान के लिए तुम दुनिया हो। ‘

16.
‘किसी के द्वारा अत्यधिक प्रेम मिलने से आपको शक्ति मिलती है ,
किसी को अत्यधिक प्रेम करने  से आपको साहस मिलता है। ‘

17.
‘प्रेम कभी दावा  नहीं करता ,हमेशा देता है।
प्रेम हमेशा सहन  करता है ,कभी बुरा नहीं मानता,
कभी प्रतिफल नहीं देता। ‘

18.
‘आपसे रोज मिलने को दिल चाहता है ,
कुछ सुनने सुनाने को दिल चाहता है
था आपके मनाने का अंदाज ऐसा कि फिर
रूठ जाने को दिल चाहता है। ‘

19.
‘झुक जाता है जो आपके सामने ,किसी भी हद तक ,
वो आपसे प्यार ही नहीं बल्कि आपकी इज्जत भी करता है। ‘

20.
‘लोग कहते है ,उसको खुदा की इबादत ,
‘ये मेरी समझ में एक जहालत है ,
रात जाग के गुजरे ,दिल को चैन न आये ,
जरा बताओ दोस्तों क्या यही मोहब्बत है। ‘

Love Quotes shayari

21.
‘मै  तेरे प्यार में इतना पागल  होने लगा हूँ सनम ,
जहां भी जाऊं बस तुम्हे ही पाने लगा हूँ,
हालत यह है कि हर चेहरे में तू ही तू दिखता है ,
ऐ मेरे खुदा, अब तो मै खुद को भी भूलने लगा हूँ। ‘

22.
‘कैसे कहें कुछ भी कहा नहीं जाता ,
दर्द मिलता है पर सहा नहीं जाता ,
हो गया है इश्क आपसे बे-इन्तिहाँ,
 अब तो बिन देखे आपको जिया नहीं जाता। ‘

23.
‘वो हसरतें दिल की जुबाँ पर आने लगी,
तुमने देखा और जिंदगी मुस्कुराने लगी ,
मोहब्बत की इन्तहा थी या दीवानगी मेरी ,
हर सूरत में मुझे सूरत तेरी नजर आने लगी है। ‘

24.
‘नजर में आपके  नज़ारे रहेंगे हमेशा ,
पलकों पर चाँद सितारें रहेंगे ,
बदल जाये तो बदले ये जमाना सारा ,
हम तो हमेशा दीवाने रहेंगे। ‘

25.
‘काश प्यार का इंश्योरंस हो जाता ,
प्यार करने से पहले प्रीमियम भरवाया जाता ,
प्यार में वफ़ा मिली तो ठीक वर्ना ,
बेवफाओं पे जो खर्चा होता उसका क्लेम तो मिल जाता। ‘

26.
‘कभी उनकी याद आती है कभी उनके ख्वाब आते है ,
मुझे सताने के सलीक़े  तो उनको बेहिसाब आते है। ‘

27.
‘तू देख सकता काश रात के पहरे में मुझको ,
कितनी बेदर्दी से तेरी याद मेरी नींद चुरा  लेती है। ‘

28.
‘दिल की हालत किसी से कही  नहीं जाती ,
‘हमसे उनकी चाहत छुपाई नहीं जाती ,
बस एक याद बची है उनके चले जाने के बाद ,
वो याद भी दिल से मिटायी नहीं जाती। ‘

29.
‘उम्र की राह पर रास्ते  बदल जाते है ,
वक्त की आंधी में इंसान बदल जाते है ,
सोचते है तुम्हे इतना याद न करे लेकिन ,
आँख बंद करते ही इरादे बदल जाते है। ‘

30.
‘तसल्ली से पढ़े होते तो समझ  में आते हम ,
जरूर कुछ पन्ने बिना पढ़े ही पलट दिए होंगे। ‘

Related Posts

Mother Quotes in hindi | माँ के 15 अनमोल विचार |

Amrita Pritam in hindi| Amrita Pritam Biography in Hindi | 

31.
‘तुम्हे बारिश पसंद है मुझे तुम ,
तुम्हे हंसना पसंद है मुझे हंसती हुयी तुम ,
तुम्हे बोलना पसंद है मुझे बोलती हुए तुम ,
तुम्हे सबकुछ पसंद है और मुझे बस तुम। ‘

32.
‘बरस जाये यहाँ  भी कुछ नूर की बारिशें ,
के ईमान  के शीशे पे बड़ी गर्त ज़मी  है ,
उस तस्वीर को भी कर दे ताज़ा ,
जिनकी याद हमारे दिल में धुंधली सी पड़ी है। ”

33.
‘क्या जानो तुम बेवफाई की हद दोस्तों ,
वो हमसे  इश्क़ सीखती रही, किसी और के लिए ,
वो हमारी तबियत भी न जान सके हमे बेहाल देख कर ,
और हम कुछ न बता सके उन्हें खुशहाल देखकर। ‘

34.
‘प्यार से भरी जिंदगी मिले आपको ,
,खुशियों से भरे पल मिले आपको ,
कभी किसी गम का सामना न करना पड़े ,
ऐसा आने वाला कल मिले आपको। ‘

35.
‘पूरी हो दिल की हर ख्वाहिश आपके ,
मिले खुशियों का जहाँ आपको ,
अगर आप मांगे आसमां का एक तारा ,
तो खुदा देदे सारा आसमां आपको। ‘

Love Quotes in Hindi

36.
‘एक सिलसिले की उम्मीद थी  जिनसे ,
वही  फासले बनाते गए ,
हम तो पास आने की कोशिश में थे,
न जाने क्यूँ , हम से दूरियाँ बढ़ाते गए। ‘

37.
‘सारे  दोस्त एक जैसे नहीं होते ,
कुछ हमारे होकर भी हमारे नहीं होते ,
आपसे दोस्ती करने के बाद महसूस हुआ ,
कौन कहता है तारें ज़मी पर नहीं होते। ‘

38.
‘रिश्तो से बड़ी जरुरत क्या होगी ,
दोस्ती से बड़ी इबादत क्या होगी ,
जिसे दोस्त मिल जाये तुम जैसा अनमोल ,
ज़िंदगी से उसे और शिकायत क्या होगी। ‘

39.
‘रात गुजरी तो फिर महकती सुबह आयी ,
दिल धड़का फिर आपकी याद आयी ,
आँखों ने महसूस किया उस हवा को ,
जो आपको छूकर हमारे पास आयी। ‘

40.
‘लम्हा जो मेरा था ,वो मैंने उसके नाम कर दिया,
कहानी जो मेरी थी ,शब्द उसके नाम कर दिया ,
गम जो उसके थे ,वो अपने नाम कर लिया,
खुद को धूप में रख़ा ,छाँव उसके नाम कर दिया।’

41.
‘क्यों जिंदगी मे इस तरह तुम दूर हो गए ,
क्या बात है जो इस तरह मगरूर हो गए ।
हम तरसते रहे, तुम्हारा प्यार पाने को ,
बेवफा बन कर तुम तो, मशहूर हो गए।’

42.
‘लफ्ज वही  हैं ,मायने  बदल गए ,
किरदार वही है,अफ़साने बदल गए।
उलझी जिंदगी को सुलझाते सुलझाते ,
जिंदगी जीने के बहाने  बदल गए। ‘

43.
‘प्यार किया था तो प्यार का अंजाम कहाँ मालूम था,
,वफ़ा के बदले मिलेगी बेवफ़ाई कहाँ मालूम था।
सोचा था तैर के पार कर लेंगे प्यार के दरिया को,
पर बीच दरिया मे, मिल जायेगा भँवर कहाँ मालूम था। ‘

44.
‘एक नया दर्द  मेरे दिल में जगा कर चला गया,
कल फिर वो मेरे शहर में आकर चला गया।
जिसे ढूंढ़ते रहे हम लोगो की भीड़ में ,
मुझसे वो अपने आप को छुपा कर चला गया। ‘

45.
‘जाने उस शख्श को कैसा ये हुनर आता है ,
रात होती है तो आखों  में उतर आता  है ।
मै उसके ख़यालों से बच के कहाँ जाऊं ,
वो मेरी सोच के हर रस्ते पर नजर आता है। ‘

46.
‘हम आपके प्यार में कुछ ऐसा कर जायेंगे,
बनकर खुशबू इन हवाओ में बिखर जायेंगे ,
भूलना अगर चाहो तो सांसो को रोक लेना ,
वर्ना  सांस भी लोगे तो दिल में उतर जायेंगे। ‘

47.
‘हंसना हमारा किसी को गवारा नही होता  ,
हर मुसाफिर जिंदगी का सहारा नहीं होता ,
मिलते है हर लोग तनहा जिंदगी में,
पर हर कोई आपसा  प्यारा नहीं होता। ‘

48.
‘इस नजर ने उस नजर से बात कर ली ,
रहे खामोश मगर फिर भी बात कर ली,
जब मोहब्बत की फिजां को ख़ुश पाया,
तो दोनों निगाहों  ने रो रो कर बरसात कर ली। ‘

49.
‘तुम्हारी याद के जब जखम भरने लगते है ,
किसी बहाने तुम्हे याद करने लगते है। ‘

50.
‘कुछ रिश्ते अंजाने में ही हो जाते है ,
पहले दिल फिर जिंदगी से जुड़ जाते है ,
कहते है उस दौर को प्यार
जिसमे लोग जिंदगी से भी प्यारे हो जाते है। ‘

51.
‘झुकी हुयी नजरो से इजहार कर गया कोई ,
हमे खुद से बेखबर कर गया कोई,
यूँ तो होठो से कहा कुछ भी नहीं,
आँखों से लफ्ज़ बयान कर गया कोई। ‘

Note – आपको ‘Love Quotes’ कैसा लगा ,अपने कमेंट करे। यदि आपके मन में भी कोई लव कोट्स आये तो शेयर करिये।आपके कमेंट मुझे अच्छा लिखने को प्रेरित करते है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x